भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में 15 सितंबर को आयोजित होने वाले इंजीनियर्स डे पर दो दिवसीय कार्यक्रम ‘टेक कृति‘ का शुभारंभ इंजीनियर विभाग के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति के साथ किया ।स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के डीन प्रोफेसर आर के सोमानी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में इंजीनियरिंग विभाग के बीसीए, एमसीए ,बीटेक ,एमटेक, डिप्लोमा संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा तकनीकी विषय पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टेक कृति कार्यक्रम का उद्घाटन संगम विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता के द्वारा किया गया।प्रोफेसर रंजन ने इंजीनियरिंग विभाग को बधाई देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत करी। दो दिन से कार्यक्रम टेक कृति के समन्वयक फैकल्टी अदिति तुलछीया तथा कल्पित जैन ने बताया कि प्रथमदिन पेपर प्रेजेंटेशन ,रोबो वॉक,शार्क टैंक,पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।द्वितीय दिन कोडिंग,वीडियो मेकिंग, लेन गेमिंग, आईओटी ,ट्रेजर हंट आदि तकनीकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर प्रोफेसर विनेश अग्रवाल,प्रोफेसर अर्चना अग्रवाल,प्रोफेसर प्रीती मेहता सहित विभिन्न संकाय के फैकल्टी स्टाफ आदि उपस्थित थे।