दो-दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन - Sangam University

दो-दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

दो-दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

संगम विश्वविद्यालय में हुआ दो-दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता विधि विमर्श का आयोजन*

।।

कोई भी पद,  कोई भी प्रतिष्ठा, कोई भी हुनर, कोई भी ज्ञान आपको बदमिजाज होने का हक नहीं देता है–

डिस्ट्रिक कोर्ट न्यायाधीश अजय शर्मा।।

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज ने  23 और 24 अप्रैल, 2024 को एक  प्रतिष्ठित दो-दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

 प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को कानूनी मुद्दों पर अद्वितीय विचारधारा प्रस्तुत करने और उनकी कौशल को परीक्षण करने का एक महत्वपूर्ण मंच रहा l 

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. मानस रंजन पाणीग्रही द्वारा की गई, जिन्होंने छात्रों को संबोधित किया और प्रतियोगिता की महत्वपूर्णता पर चर्चा की। वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. करुणेश सक्सेना ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें अध्ययन और उन्नति के लिए प्रेरित किया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ.  राजीव मेहता ने इस समारोह को सफलता की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिस्ट्रिक एंड सेशन न्यायाधीश श्री शिव कुमार शर्मा एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर  कुणाल ओझा ने छात्रों को संबोधित भी किया और न्यायिक प्रक्रिया के महत्व पर चर्चा की।

इस प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के न्यायाधीश  वकील श्री दीपक श्रीमाली  एवं श्री दीग्विजय राजपुरा रहे। जबकि सेमीफाइनल को राजस्थान हाई कोर्ट के वकील श्री ऐश्वर्या आनंद एवं प्रैक्टिसिंग वकील सुश्री त्रिशला अग्रवाल द्वारा जज किया गया। अंत में फाइनल राउंड के निर्णायक रिटायर्ड डिस्ट्रिक एंड सेशन न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा रहे।

 फाइनल विजेता टीम आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, जयपुर की रही। 

दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा डिस्ट्रिक कोर्ट न्यायाधीश अजय शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि भीलवाडा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री राजपाल यादव, रिटायर्ड डिस्ट्रिक एंड सेशन न्यायाधीश श्री शिव कुमार शर्मा , रिटायर्ड डिस्ट्रिक एंड सेशन न्यायाधीश श्री सत्य नारायण देराश्री और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नागेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। इस समारोह में छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने के लिए अवसर मिला।

इस प्रतियोगिता के संयोजक श्री अवतार चौबे और सह संयोजक श्री गौरव सक्सेना रहे। इस कार्यक्रम में  डॉ. ओमप्रकाश सोमकुंवर, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, शशांक शेखर सिंह, आदित्य दाधीच, वर्तिका मिश्रा, डॉ. गोवर्धन लाल पांडे, डॉ. श्रीजया पाटिल और डॉ. विष्णुप्रिया दाधीच उपस्थित रहे। मंच का संचालन विद्यार्थी कशिश मरवाहा एवं दीक्षा दुग्गड ने किया।

Admission Enquiry
close slider