भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में स्कूल आफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में “ऑटोमेशन तकनीक और उद्योगों पर इसका प्रभाव” विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार श्रंखला का समापन किया गया। 16 ,17 मार्च को आयोजित सेमिनार कि संयोजक प्रो अर्चना अग्रवाल ने बताया की दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन विभिन्न विशेषज्ञ स्पीकर ने अपने अपने विषय में विस्तृत जानकारी दी।दूसरे दिन के प्रथम सत्र में डा रिबी अब्राहम बॉबी,असिस्टेंट प्रोफेसर, आईआईटी जोधपुर ने रोबोटिक एंड विज्युअल सेंसिंग फॉर ऑटोमेशन विषय पर, डा उज्जवल कल्ला,प्रोफेसर एम ए एन आई टी,भोपाल ने डिजाइन एंड रियल टाइम इंप्लीमेंटेशन ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम यूजिंग डीएसटी कंट्रोलर विषय पर,प्रोफेसर एसएस धामी,प्रोफेसर, एनआईटीटीटीआर,चंडीगढ़ ने इमर्जिंग ट्रेंड्स इन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन विषय पर, डा अविनाश पंवार , एसोसिएट प्रोफेसर, एमएलएसयू उदयपुर ने एनविजनिंग इंडिया डिजिटल स्ट्रीम विषय पर विद्यार्तियों को विस्तृत जानकारी दी।समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसएस धामी, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़,तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर धीरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल एमएलवी टैक्सटाइल कॉलेज भीलवाड़ा ,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। डीन इंजीनियरिंग प्रो विनेश अग्रवाल ने बताया की सेमिनार में लगभग 300 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जुड़कर ऑटोमेशन तकनीक को समझा। जनसमपर्क अधिकारी डा राजकुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम का कुशल संचालन फैकल्टी डा दीपिका सोनी, रिचा शर्मा, छात्रा स्वीटी कुमारी,नंदिनी टिब्बरवाल ने किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने ऑनलाइन जुड़कर सभी को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।अंत में संगोष्ठी के सहसंयोजक डा विकास सोमानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सेमिनार में डीन रीसर्च प्रो राकेश भंडारी,इंजिनियरिंग के सभी विभाग के हेड,प्रोग्राम कॉर्डिनेटर,फैकल्टी स्टाफ उपस्थित थे।