नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर कार्यशाला सम्पन्न - Sangam University

नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर कार्यशाला सम्पन्न

भीलवाड़ा 30 जनवरी 2023 विद्यालय शिक्षा की पुनः संरचना नवीन राष्ट्रीय नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  ।कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने एन ई पी 2020 के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा में और शिक्षा जगत में नए बदलाव को संकेत किया ।राजस्थान राज्य कोऑर्डिनेटर मैनेजर के रूप में डॉ.अनिल कुमार दुबे ऑनलाइन जुड़कर शिक्षा को रोजगार परक बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए । अन्य वक्ता के तौर पर श्रीमती अरुणा गारू सीडीईओ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ने शिक्षा में नए बदलाव बहुत जरूरी है इस विचार को साझा किया ।अतिरिक्त जिला परियोजना ,योगेश जी पारीक अपने समय पर काम करने की प्रेरणा दी, महावीर कुमार शर्मा ,डीईओ माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि भीलवाड़ा को शिक्षा जगत में गौरवान्वित करने का कार्य हम सभी का है अतः मिलजुल कर काम करना चाहिए।  रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ने बताया कि विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है, उच्च शिक्षा के लिए आज देश-विदेश से विद्यार्थी संगम विश्वविधालय में पढ़ रहे हैं । लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर अमृतेश चंद्र शुक्ल जी एन ई पी 2020 के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रारंभिक शिक्षा पर जोर दिया।विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल के डीन और डिप्टी डीन, अफसर प्रीति मेहता, प्रोफेसर राकेश भंडारी, डॉ. विनेश अग्रवाल, डॉ. विभोर पालीवाल आदि मैं अपने स्कूल के संदर्भ में सभी को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम सचिव डॉ.अमित जैन ने बताया कि  भीलवाड़ा जिले से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को इस कार्यशाला में आमंत्रित थे । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु  सह संयोजक डॉ.अर्चना अग्रवाल ,सह सचिव डॉ.अनुराग शर्मा का योगदान रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अवधेश कुमार जौहरी ने किया

Admission Enquiry
close slider