नशामुक्ति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कायर्शाला का आयोजन - Sangam University

नशामुक्ति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कायर्शाला का आयोजन

नशामुक्ति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कायर्शाला का आयोजन

संगम विश्वविद्यालय के सेन्टर फाॅर एन्ट्रेप्रेन्योरशिप एवं स्किल डेवलपमेन्ट तथा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकारण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति पर दो दिवसीय क्षमता निमार्ण कायर्क्रम का आयोजन सर प्रताप विधि महाविद्यालय, जोधपुर में किया गया। कायर्क्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह थे। उन्होंने भारत सरकार तथा माननीय प्रधानमंत्री के नशामुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा इसकी वतर्मान समय में प्रासंगिकता को स्पष्ट किया। सत्र के अतिथि पद्मभूषण एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री नारायणसिंह माणकलाव ने नशे के विरुद्ध स्वयं द्वारा चलाए गए अभियान तथा उससे हुए अनुभवों को साझा किया। कायर्क्रम के विशिष्ट अतिथि नारकोट्क्सि कंट्रोल ब्यूरो (एन॰ सी॰ बी॰) के ज़ोनल डायरेक्टर श्री घनश्याम सोनी ने सरकार द्वारा मादक पदार्थ और इससे जुड़े अपराधों की रोकथाम के प्रयासों के बारे में बताया । केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के प्रो॰ आशीष् माथुर, सर प्रताप विधि महाविद्यालय के चेयरपसर्न श्री गिरीश माथुर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान के उप-निदेशक मनोज हतोज, आरंभ सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के निदेशक विशाल खण्डेलवाल उपस्थित थे।
कायर्क्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन सचिव डाॅ॰ मनोज कुमावत ने बताया कि इस कायर्क्रम की रूपरेखा संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ करुणेश सक्सेना एवं कुलसचिव प्रो॰ राजीव मेहता के नेतृत्त्व में तैयार की गई है। यह कायर्क्रम वर्ष 2020 में प्रारंभ किए गए नशामुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों को युवाओं में क्षमता निमार्ण द्वारा आमजन तक पहुँचाने के लिएआयोजित किया गया है ।
उद्घाटन संचालन संगम विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया था तथा धन्यवाद डाॅ॰ जोरावर सिंह राणावत द्वारा दिया गया।

Admission Enquiry
close slider