नारी को उनके क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्य सेवा के लिए संगम विश्वविधालय करेगा सम्मानित - Sangam University

नारी को उनके क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्य सेवा के लिए संगम विश्वविधालय करेगा सम्मानित

संगम विश्वविद्यालय, आईक्यूएसी सेल द्वारा यूजी/पीजी छात्राओं के लिए 25 अप्रैल को  “क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम” आयोजित करने जा रहा है, जिसे राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली का समर्थन प्राप्त है। आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता ने बताया की  सत्र का उद्देश्य छात्राओं  में 21वीं सदी के कौशल का विकास करना है जिसमें महत्वपूर्ण सोच, रचनात्मकता, सहयोग, संचार, सूचना साक्षरता, मीडिया साक्षरता, तकनीकी साक्षरता, नेतृत्व, पहल, उत्पादकता, सामाजिक, लचीलापन शामिल है।यह कार्यशाला छात्राओं को नौकरी/रोजगार में प्रवेश के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संगम विश्वविद्यालय, तेजस्विनी सेल द्वारा नारी शक्ति सम्मान ,महिला सशक्तिकरण और समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध नारी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

Admission Enquiry
close slider