निर्माणाधीन फैक्ट्री के निर्माणकार्य की इंजीनियरिंग के छात्रों को विजिट - Sangam University

निर्माणाधीन फैक्ट्री के निर्माणकार्य की इंजीनियरिंग के छात्रों को विजिट

सिविल इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा की ओर से, विभागध्यक्ष डॉ. प्रियंका पांडे व सहायक प्रोफेसर मोहित शर्मा, अखिल माहेश्वरी,  टेक्निकल असिस्टेंट प्रहलाद राठौड़ के मार्गदर्शन में, उमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के कान्याखेड़ी, भीलवाड़ा में स्थिति 24 बीघा जमीन क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री के निर्माणकार्य की इंजीनियरिंग के छात्रों को विजिट कराई गयी.  विजिट के दौरान परियोजना प्रमुख श्री पवन डोगरा और साइट इंजीनियर नितिन पारीक ने बच्चों को साइट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के बारे समझाया कि साइट पर  कंक्रीट की बैचिंग किस तरह से की जाती है, सरिया कैसे लगाया जाता है, स्टील की छत  किस तरह तैयार की जाती है एवं साइट में किस तरह से सावधानिया रखी जाती है। इसके साथ छात्रों ने साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के नक्शो को पढना सीखा, नक्शो के आधार पर किस तरह से निर्माण कार्य किया जाता है आदि की जानकारी ली, और साथ ही साइट पर चल रहे सर्वेक्षण के कार्य को भी देखा। साइट पर कार्यरत इंजीनियर नितिन पारीक संगम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं ।



 

Admission Enquiry
close slider