नेशनल इंटर कॉलेज फेस्ट एल्टियस में संगम विश्वविद्यालय ने परचम फहराया - Sangam University

नेशनल इंटर कॉलेज फेस्ट एल्टियस में संगम विश्वविद्यालय ने परचम फहराया

जयपुर के प्रसिद्ध पौदार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय नेशनल इंटर कॉलेज फेस्ट आयोजित किया गया।जिसमें संगम विश्वविद्यालय  के विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए।स्टूडेंट काउंसिल कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेता बोहरा ने बताया की क्विज कंपटीशन में संगम के विद्यार्थियों मयंक माहेश्वरी,इशान जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एड. रील में संगम विश्वविध्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें अंशुल जैन, हर्ष जैन ,भूमि बाहेती ,छबीरानी मंत्री ने भाग लिया। एड मैड शो में संगम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें हर्ष जैन अंशु व्यास, अनीशा बिष्ट प्राची व्यास और हिमांशु शर्मा ने भाग लिया। बिजनेस प्लान में मयंक महेश्वरी , ईशान जैन ने प्रथम स्थान, कॉर्पोरेट रोडीज में संयम जैन को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।इसके लिए संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना,रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता  ,आई क्यू एसी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रीति मेहता,  प्रबंधन विभाग के डीन प्रोफेसर विभोर पालीवाल  ने छात्रों का हौसला अफजाई करी तथा बढ़ाई दी। फेस्ट का कुशल संचालन स्टूडेंट काउंसिल कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेता बोहरा, डॉ रेखा स्वर्णकार और दीपक छापरवाल के कुशल नेतृत्व में किया गया।स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर श्रुति बूबना,आर्यन पारीक का  सहयोग रहा।

Admission Enquiry
close slider