पुस्तकालय विज्ञान पर तीन दिवसीय आमुखीकरण कायर्शाला का हुआ आगाज - Sangam University

पुस्तकालय विज्ञान पर तीन दिवसीय आमुखीकरण कायर्शाला का हुआ आगाज

भीलवाड़ा,20 जनवरी 202, हर शिक्षण संस्था की भांति विश्वविद्यालय का पुस्तकालय संस्था का हृदय स्थल होता है जो कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों को ज्ञान का सतत प्रवाह करके समृद्ध करता है। यह उद्गार संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करूणेश सक्सैना ने विश्वविद्यालय परिसर में आज से आयोजित हो रही तीन दिवसीय आमुखीकरण कायर्शाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता डाॅ.पी.एस. राजपूत, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय थे। इस सत्र के विशिष्ठ अतिथि प्रो.राकेश भंडारी,डाॅ.अनिल शर्मा एवं डा.जोरावर सिंह राणावत थे। अध्यक्षता स्कूल आफ आर्ट्स एवं हयूमेनिटीज के अधिष्ठाता डाॅ. रजनीश शर्मा ने कीे। डाॅ. रजनीश शर्मा ने कहा कि पुस्तकालय के सुचारू व्यवस्थापन हेतु लाईब्रेरियन का नवीन तकनीकी निपुण होना आवश्यक है। डाॅ.अनिल शर्मा ने कहा कि एक अच्छे लाईब्रेरियन को सभी विषयोे के ज्ञान के साथ ही पुस्तकालय विज्ञान का प्रायोगिक ज्ञान आवश्यक है। इस अवसर पर प्रो. पी.एस.राजपूत नें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, बैचलर एवं मास्टसर् इन लाईब्रेरी साइंस के छात्रों को परीक्षा मागर्दशर्न प्रदान किया । संचालन डाॅ.अवधेश जोहरी ने किया, धन्यवाद डा.जोरावर सिंह राणावत ने दिया।

Admission Enquiry
close slider