पुस्तकालय विज्ञान विभाग में एक दिवसीय पुनश्चर्या कार्यक्रम सम्पन्न - Sangam University

पुस्तकालय विज्ञान विभाग में एक दिवसीय पुनश्चर्या कार्यक्रम सम्पन्न

पुस्तकालय विज्ञान विभाग में एक दिवसीय पुनश्चर्या कार्यक्रम सम्पन्न

सूचना विस्फोट के युग में लाईब्रेरियन की भूमिका चुनौतिपूर्ण है। – प्रो. करूणेश सक्सेना,कुलपति 

भीलवाड़ा, सूचना विस्फोट के आधुनिक दौर में लाईब्रेरियन का दायित्व विस्तृत एवं चुनौतिपूर्ण हो गया है। उन्हे  परम्परागत लाईब्रेरियन की भूमिका से नवीनतम सूचना प्रदाता की भूमिका निभाने की आवश्यकता है। यह उद्गार संगम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय पुनश्चर्या कार्यक्रम में संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.करुणेश सक्सेना ने व्यक्त किये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. राजेन्द्र जैन, डायरेक्टर, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान विषय में प्रशिक्षित विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है, इनकी मांग आगामी समय में उत्तरोत्तर बढ़ती रहेगी। अतः इस विषय के विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन करना चाहिये। कला संकाय के असिस्टेंट डीन डा. जोरावर सिंह राणावत,विभागाध्यक्ष डा.अनिल शर्मा ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी रूचि लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिये।  विषय विशेषज्ञ डा. नीलम थापा, असिस्टेंट प्रोफेसर, हरिसिंह गौड विश्वविद्यालय, सागर, मध्यप्रदेश ने पुस्तकालय सूचीकरण एवं स्वचालन पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा पारीक ने किया तथा धन्यवाद प्रमिला चौबे सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष ने दिया

Admission Enquiry
close slider