संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा, ने 24 नवम्बर, 2023 को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित हुए 30वें बिजनेस स्कूल एफेयर और देवांग मेहता राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार में प्रबंधन विभाग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड्स एक प्रतिष्ठान्वित समारोह हैं इस मे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले छात्रो ,शिक्षकों और संस्थाओं को सम्मानित करते हैं।
प्रबंधन विभाग के डीन प्रो. विभोर पालीवाल ने इसे अद्वितीय गौरव का अवसर बताया, जिससे छात्रों को अद्वितीय ज्ञान प्रदर्शन का मौका मिला ।विश्व विद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन और रजिस्ट्रार राजीव मेहता ने छात्रों का हौसला बढ़ाया । डिप्टी डीन डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि संगम यूनिवर्सिटी इस तरह के कार्यकर्मों के माध्यम से छात्रों की उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। एमबीए के करण बंसल, शाजिद खान, और वंसिता राठौर ने इस समारोह में भाग लिया। संकाय समन्वयक डॉ रेखा स्वर्णकार ने बताया कि छात्रों ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस समारोह में देश के उच्चतम चालीस बी स्कूल ने भाग लिया.इस समारोह में शोध पेपर प्रस्तुति, प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल, सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट व अन्य कई प्रतियोगिता आयोजित हुइं