भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चले बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन का समापन हुआ । 14 दिसंबर से चालू हुई इस गतिवधि में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बिज़नेस प्लान बनाने के तरीको को कार्यशाला और प्रतियोगिता के माध्यम से सीखा। उद्यमिता और कौशल विकास केंद्र द्वारा बिज़नेस प्लान कार्यशाला में मनोज कुमावत, डिप्टी डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को एक सफल बिज़नेस मॉडल के बारे में बताया । प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमे से 5 टीमों के बीच में फाइनल राउंड रहा। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए विश्विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु की जा रही योजनाओ के बारे में अवगत करवाया। प्रो सक्सेना ने उद्यमिता और कौशल विकास केंद्र को स्थापित करना और विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नयी दिशा देने के अपने संकल्प को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता, डीन मैनेजमेंट प्रो विभोर पालीवाल ने छात्रों को आत्मा निर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया और संगम विश्वविधालय द्वारा करे जा रहे नवाचारों के बारे में बताकर उत्साहवर्धन किया। सुशील कुमार, डायरेक्टर, रूडसेटी भीलवाड़ा ने प्रतियोगियों का मूल्याङ्कन करते हुए श्रेष्ठ 3 टीमों का चयन किया तथा संस्थान द्वारा किये जा रहे समाज निमार्ण के कार्यो के बारे में बताया। प्रथम स्थान पर जय सिंह, द्वितीय स्थान पर ऋषभ जैन, दीपिका बुकनिआ और सिमरन कौर तथा तृतीया स्थान पर फातिमा बोहरा, नंदिनी शर्मा, सकीना बोहरा, दीपेंद्र शर्मा, अनिकेत चावला रहे। कार्यक्रम में आयोजन में उद्यमिता क्लब के डॉ मुकेश शर्मा, डॉ चिन्मय कुलश्रेष्ठ , डॉ रेखा स्वर्णकार, जय कालिया, डॉ हर्षवर्धन धाकड़, डॉ तनूजा सिंह, डॉ आस्था, डॉ ऋतुराज सिंह तथा श्री शशांक शेखर का योगदान रहा। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रुति जैन और श्रेया सोमानी द्वारा किया गया।