बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  में किया शैक्षणिक भ्रमण - Sangam University

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  में किया शैक्षणिक भ्रमण

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  में किया शैक्षणिक भ्रमण

संगम विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय के विद्यार्थियों ने बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज मुंबई का शैक्षणिक भ्रमण किया।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने  शेयर बाजार  के ट्रेडिंग कार्य को व्यावहारिक तौर पर जाना और स्टॉक एक्सचें में होने वाली कार्यप्रणाली को समझा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने प्रबंध संकाय के इस प्रयास  हेतु शुभकामनाएं प्रदान की और साथ ही कहा कि यह  छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है.

उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी को उनके भविष्य की उज्जवलता के लिए शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के  कुल सचिव प्रो. राजीव मेहता ने इसकी सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. 

प्रबंध संकाय के अधिष्ठाता डॉ. मुकेश  शर्मा ने  बताया की भारतीय पूंजी बाजार से संबंधित  समग्र विकास और विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। 

संकाय से डॉ सुरभि बिरला और डॉ संदीप कुमार चौरसिया ने इसका सफलतापूर्वक संचालन किया.

Admission Enquiry
close slider