मनोज जोशी को मिली पीएचडी की उपाधि - Sangam University

मनोज जोशी को मिली पीएचडी की उपाधि

मनोज जोशी को मिली पीएचडी की उपाधि

संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के प्राणिशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य मनोज जोशी को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्राणि शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरती प्रसाद के मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।मनोज ने अपने शोध मे नैनो तकनीक से बनाए विभिन्न धातु के नैनो कणों का उपयोग डेंगू मच्छर के रोकथाम मे किया। शोध के दौरान इन्होंने 15 से अधिक राष्टीय एवम अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं एवम कार्यशाला में अपने शोध कार्य को छापा है, इसके साथ ही इनका 1 पेटेंट भी सरकार के शासकीय पत्र में प्रकाशित हो चुका है।
अपनी शोध अवधि मे इन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन जनेवा के कीटनाशी कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजपाल सिंह यादव से मौखिक शोध प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान का प्रशस्ति पत्र, 15 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यशाला मे भाग लिया जिसमे 6 देशों के 20 प्रतिभागो शामिल हुए।

Admission Enquiry
close slider