भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में गणित विभाग स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ट्रेजर हंट पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया गणित दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर इंदु बाला बाफना ने सभी छात्र छात्राओं को महान गणितज्ञ रामानुजन के बारे में बताया तथा उनके अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने सभी छात्र छात्राओं को गणित दिवस की बधाई दी तथा जीवन में गणित के महत्व को समझाया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम बीटेक फर्स्ट ईयर की स्वीटी कुमारी डी, ट्रेजर हंट में प्रथम चिराग बापना ,अमन शर्मा, नवांश कशिश सोनी, रविराज सिंह राठौड़ रहे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी, नीति व्यास नं,दिनी बीटेक प्रथम वर्ष रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा श्वेता बोहरा ने किया! इस अवसर पर विभिन्न विभाग के डीन, डिप्टी डीन तथा फैकल्टी उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा सीमा काबरा, डा श्वेता बोहरा,करुणा लड्ढा आदि का सहयोग रहा!संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, डीन प्रो प्रीति मेहता ने ऑनलाइन जुड़कर गणित दिवस की बधाई दी