भीलवाड़ा,संगम विश्वविद्यालय के माइनिंग विभाग के डिप्लोमा और बीटेक के द्वितीय और तृतीय वर्ष के 30 विद्याथिर्यों के एक दल ने माइनिंग विभाग के विभागाध्यक्ष आनन्द शर्मा और सहायक आचार्य अभिषेक व्यास द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की जावर भूमिगत खदान (उदयपुर) का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।विभागाध्यक्ष श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि छात्रों को चार समूह में विभाजित कर जावर माइंस परिसर में स्थित 4 खदानों, मोचिया, जावर माला, बारोई और बलारिया खदान का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों को वातानुकूलन प्रक्रिया, आधुनिक मशीनों, खदानों में की जाने वाली विस्फोटनकारी प्रक्रिया, नियोजन एवं आपदा प्रबंधन की गहन जानकारी प्रदान की गई।भ्रमण की सफलता हेतु संगम विश्वविद्यालय केे कुलपति प्रो॰ करुणेश सक्सेना, कुलसचिव प्रो॰ राजीव मेहता एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिष्ठाता प्रो॰ विनेश अग्रवाल द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में एचआर हैड दीपक खरेजा जी एवं एचआर बिजनेस पाटर्नर अंकिता बेनीवाल, इंजीनियर हितेश शर्मा एवं दिनेश वर्मा का आभार जताया। साथ ही स्किल काउंसिल माइनिंग सेक्टर के सीईओ डाॅ॰ संजय शर्मा एवं हैड प्लेसमेन्ट सुदशर्न को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।