मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 7 अप्रैल से - Sangam University

मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 7 अप्रैल से

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 7 एवं 8 अप्रैल को किया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर 

विभोर पालीवाल ने बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न विषयों जेसे टिकाऊ अर्थशास्त्र और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रथाओं, टिकाऊ पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य प्रथाओं, टिकाऊ हरित प्रौद्योगिकी आदि पर देश-विदेश से 300 से अधिक छात्र, शिक्षक एवं शोध विद्यार्थियों ने आनलाइन और ऑफलाइन मध्यम में भाग लेंगे |विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने आयोजको सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं |कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए करायी गयी आवास- निवास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया |दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में कई विजेसज्ञ तथा कुलपति उपस्थित रहेंगे,दूसरे दिन समापन सत्र आयोजित किया जाएगा । अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रोफेसर एसएस भाकर कुलपति आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, प्रोफेसर हेमंत कुमार डांगी दिल्ली यूनिवर्सिटी ,प्रोफेसर विवेक एस कुशवाह आईपीएस अकैडमी डायरेक्टर इंदौर ,प्रोफेसर गोपालकृष्णन डायरेक्टर बालाजी बालाजी यूनिवर्सिटी पुणे ,प्रोफेसर मनोज कुमार पूर्व निदेशक एमडीएसयू,प्रोफेसर धर्मेंद्र मेहता निर्देशक जेएनबीएम उज्जैन, प्रोफेसर सुभाष शर्मा निर्देशक स्कूल ऑफ लॉ,पेसिफिक यूनिवर्सिटी, डॉक्टर पूजा कुशवाहा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर ,डॉक्टर सपन अस्थाना महर्षि यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉक्टर पुष्पकांत पेसिफिक यूनिवर्सिटी ,डॉ सुमित कछारा आदि उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे।

Admission Enquiry
close slider