राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत संगम विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता संपन्न - Sangam University

राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत संगम विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता संपन्न

राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत संगम विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता संपन्न

भीलवाड़ा 4 सितंबर 2023 स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत विभिन्न साहित्य प्रतियोगिताओं का आयोजन संगम विश्वविद्यालय की साहित्यिक कमेटी के द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है जिसमे राजस्थान मिशन 2030 नामक विषय पर विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों से भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्रों को कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बधाई दी ।राजस्थान सरकार के इस अभियान राजस्थान मिशन 2030 के कन्वीनर प्रोफ़ेसर विनेश अग्रवाल तथा साहित्य कमेटी के डॉ.अवधेश कुमार ज़ौहरी , नेहा सभरवाल ,डॉ. कीर्ति झा, और पल्लवी कृष्ण पुरोहित उपस्थित थे।राजस्थान सरकार के इस मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत कल पाँच सितम्बर 2023 शिक्षक दिवस के दिन भाषण प्रतियोगिता पूर्व नियोजित है ।

Admission Enquiry
close slider