राष्ट्रीय बिजनेस सिमुलेशन में संगम यूनिवर्सिटी के छात्र राष्ट्रीय विजेता - Sangam University

राष्ट्रीय बिजनेस सिमुलेशन में संगम यूनिवर्सिटी के छात्र राष्ट्रीय विजेता

राष्ट्रीय बिजनेस सिमुलेशन में संगम यूनिवर्सिटी के छात्र राष्ट्रीय विजेता

भीलवाड़ा, संगम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय बिजनेस सिमुलेशन गेम्स प्रतियोगिता में विजेता और रनर-अप का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और राजस्थान का नाम रोशन किया।प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे एमआईटी-पुणे, डीबीएस-दिल्ली, आरआईटी-रुड़की, एएसबी-हैदराबाद, एसबीएस-अहमदाबाद, जेजीआई-बेंगलुरु, एलएनसीटी-भोपाल सहित 150 से अधिक महाविद्यालय-विश्वविद्यालयों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।राष्ट्रीय विजेता टीम में नवांश जागेटिया, प्रियांशु राठी, नीति व्यास रहे l उपविजेता टीम में नंदिनी टिबरेवाल, कुमकुम शर्मा, आर्यन साहनी और दीपक यादव रहे lटीम मैनेजर निकिता राठौड के साथ फाइनल में रुद्र सिंह और योगेश यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया।ऐतिहासिक जीत पर संगम ग्रुप के चेयरमैन श्री रामपाल सोनी ने छात्रों को शुभकामनायें दी lसंगम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे असाधारण रणनीतिक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन बताया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पिछले 2 सालों से लगातार छात्रों के प्रशिक्षण और मेहनत को दिया।गौरतलब है की प्रो. करुणेश सक्सेना के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विगत वर्षों में विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रही हैंl छात्रों का प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्यमिता के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमावत के निर्देशन में हुआ। उन्होंने बताया कि दो महीने से चली इस प्रतियोगिता में 11 क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से 850 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 80 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचीं और फाइनल में 20 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव मेहता, डीन इंजीनियरिंग प्रो. आर के सोमानी, डीन मैनेजमेंट डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. विकास सोमानी, डॉ. तनुजा सिंह ने भी छात्रों को बधाई दी।

(पीआरओ राजकुमार जैन)
Admission Enquiry
close slider