ला यूनियन 2023 के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे विधार्थी,52 टीम ले रही भाग - Sangam University

ला यूनियन 2023 के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे विधार्थी,52 टीम ले रही भाग

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम ला यूनियन 2023 के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।ला यूनियन कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, बैलून फाइट,कबड्डी का आयोजन किया गया।ऑफ स्टेज कार्यक्रम में सीक्रेट एजेंट, लेन गेमिंग, स्ट्रीट थिएटर, ब्रशलेस पेंटिंग, पाथ फाइंडर,शार्क टैंक,विंटेज आर्ट, क्वैरी मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑन स्टेज कार्यक्रम में एकल नृत्य, समूह नृत्य, रैंप वॉक, स्टैंड अप कॉमेडी आदि का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लगभग 52 विभिन्न कॉलेज यूनिवर्सिटी के टीम सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया है। ला यूनियन कार्यक्रम सचिव डा अनुराग शर्मा ने परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बैटल ऑफ डांस में एमएलवीटी भीलवाड़ा प्रथम,शार्क टैंक में बनस्थली प्रथम,डायरेक्टर कट तथा विंटेज आर्ट में एफएमएस उदयपुर प्रथम, वालीबॉल में मंदसौर यूनिवर्सिटी प्रथम, पाथ फाइंडर में गिट्स उदयपुर प्रथम,बॉक्स क्रिकेट में केडीएस नागौर प्रथम,100 मीटर गर्ल्स दौड़ में पुनीत कॉलेज प्रथम रहे।सारी प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली टीम ला यूनियन विजेता घोषित की जाएगी,कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना तथा रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने विजेताओं को परितोषीत देकर सम्मानित किया।ला यूनियन के सफल आयोजन डा अनुराग शर्मा, डा अमित जैन, डा अर्चना अग्रवाल,डा लोकेश त्रिपाठी, डा विकास सोमानी, जय कालिया,अक्षत शर्मा,पवन अत्रे आदि का विशेष सहयोग रहा। ला यूनियन के ऑन स्टेज कॉर्डिनेटर डा श्वेता बोहरा, डा नीलेश माहेश्वरी, ऑफ स्टेज कॉर्डिनेटर पूनम चौहान,नेहा भंडारी,खेलकूद कॉर्डिनेटर संजय शर्मा तथा आस्था खत्री के सानिध्य में किए जा रहे है।जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की ला यूनियन में आयोजक होने से संगम विश्वविद्यालय को रिजल्ट में विजेता श्रेणी से बाहर रखा है ।

Admission Enquiry
close slider