भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस आयोजित किया गया। स्कूल आफ फिजियोथैरेपी फैकल्टी ऑफ़ अप्लाइड एंड हेल्थ साइंस के अंतर्गत आयोजित विश्व फिजियोथैरेपी दिवस “लो बैक पेन एंड रोल ऑफ़ फिजियोथेरेपी इन इट्स मैनेजमेंट एंड प्रिवेंशन” विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा पियूष देवपुरा,कंसल्टेंट एवं फिजियोथैरेपिस्ट,केशव पोरवाल हॉस्पिटल थे। प्रारंभ में विश्वविध्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने फिजियोथैरेपिस्ट में भविष्य में अवसर, स्कोप तथा छात्र-छात्राओं को छोटे छोटे उदाहरण द्वारा मोटिवेट किया।प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने विश्वविद्यालय के नए कोर्स नर्सिंग, बीपीटी आदि के बारे में बताया।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने सभी छात्र छात्राओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।विभाग डिप्टी डीन डा प्रवीण कुमार सोनी ने मानव स्वास्थ्य में फिजियोथैरेपी के रोल एवं योगदान को साझा किया। डा कनिका चौधरी ने फिजियोथैरेपी के विभिन्न क्षेत्रों में स्कोप पर विचार डाले। मुख्य अतिथि डा पियूष देवपुरा ने लो बैक पेन एंड रोल ऑफ़ फिजियोथेरपी इन इट्स मैनेजमेंट एंड प्रिवेंशन” पर सेशन लिया तथा लो बैक दर्द में मददगार महत्वपूर्ण व्यायाम करवाए।संचालन डा नीलेश माहेश्वरी ने किया।कार्यक्रम में फिजियोथैरेपी विभाग की फैकल्टी स्टाफ , छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।