शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक, शिक्षकों को पढ़ाया कोर्स का पाठ - Sangam University

शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक, शिक्षकों को पढ़ाया कोर्स का पाठ

शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक, शिक्षकों को पढ़ाया कोर्स का पाठ

भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में शिक्षक दिवस आयोजित किया गया,इस दौरान सबसे पहले देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर सभी अपने-अपने विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने अनूठे ढंग से शिक्षक दिवस मनाया। प्रत्येक कक्षा में छात्रों ने एक विषय टॉपिक पर पाठ पढ़ाया एवं समझाया जिसमें कक्षा के छात्र छात्राएं एवं विषय अध्यापक उपस्थित रहे।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने शिक्षक दिवस को सभी फैकल्टी स्टाफ को बधाई दी तथा छात्रों की इस अनूठी पहल पर सभी छात्र छात्राओं की प्रसंशा की। प्रो–वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने एक विद्यार्थी के लिए गुरु के महत्व को समझाया। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने छात्रों तथा शिक्षक के बीच जो कड़ियां होती है उसको समझाया।शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए छात्र छात्रों ने मनाया।

Admission Enquiry
close slider