भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के छात्र छात्राओं ने दो दिवसीय दिल्ली के शैक्षणिक भ्रमण किया। एसोसिएट प्रोफेसर एवं लीगल स्टडीज के प्रभारी डा ओम प्रकाश सोमकुवर के मार्गदर्शन मैं आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के प्रथम दिन 20 छात्र-छात्राओं के समूह ने दिल्ली के संसद,सांसद का पुस्तकालय तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यप्रणाली को देखा एवं समझा।शैक्षिक भ्रमण में सांसद के सिक्योरिटी ऑफिसर बद्री प्रसाद का योगदान रहा जिन्होंने पूरा संसद भवन का छात्रों को भ्रमण कराया।सहायक सुरक्षा ऑफिसर उदय ने टोपोग्राफी के माध्यम से सेंट्रल विष्टा,वैदिक महत्व,डिजिटल डिस्प्ले,प्रदूषण नियंतन आदि को समझाया।भ्रमण में में सहायक प्रोफेसर डा श्रीजया पाटील,गौरव सक्सेना का भी सहयोग रहा है। संसद से पूर्व विधाथियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग,एवं सर्वोच्च न्यायालय भी देखा।