भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के आइ.क्यू.ए.सी विभाग तथा रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का शुभारंभ शीर्षक “शोध प्रोजेक्ट प्रस्तावों को कैसे विकसित करें” पर कार्यशाला का वैलिडिक्टरी कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम.पी पुनिया,हेड डिपार्टमेंट ऑफ रिमोट सेंसिंग बीआईएसआर जयपुर ,आई.सी.एस.एस.आर. के पूर्व उप निदेशक डॉ.हरीश शर्मा,डॉ. नेहा पालीवाल असिस्टेंट प्रोफेसर सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर थे!सभी मुख्य वक्ताओं ने दुसरे दिन सभी फैकल्टी को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित कर अपने अपने क्षेत्र में रिसर्च प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य दिया एवं उसको फैकल्टी ने ग्रुप में प्रस्तुत किया! दूसरे दिन समापन सत्र में सभी फैकल्टी को कार्यशाला का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को परितोषित दिया गया!रिसर्च हेड प्रो राकेश भंडारी, आई क्यू ए सी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता ने बताया की दो दिवसीय कार्यशाला में शोध प्रोजेक्ट कैसे बनाई जाए ,शोध प्रोजेक्ट का चयन, शोध प्रोजेक्ट किस तरह से शोधार्थियों के हित में काम कर सकती है,तथा आवश्यकता के हिसाब से तकनीकी निर्माण आदि विषय को सिखाया गया! विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने सभी बाहर से पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया!कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने ऑनलाइन सभी शोधार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करी! अन्त में फेकल्टी द्वारा फीडबैक सेशन में विचार रखे गए!