संगम आईटीबीआई का डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  ने विज्ञान  दिवस पर किया उद्घाटन - Sangam University

संगम आईटीबीआई का डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  ने विज्ञान  दिवस पर किया उद्घाटन

संगम आईटीबीआई का डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  ने विज्ञान  दिवस पर किया उद्घाटन

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा की  संगम इंक्लूसिव टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर(आई टी बी आई) शाखा का दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन किया गया। पीआरओ डा राजकुमार जैन ने बताया कि दिल्ली में विज्ञान दिवस पर राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के प्रो प्रेसीडेंट प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, सीईएसडी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ मनोज कुमावत ने भाग लिया । इस अवसर  पर माननीय केंद्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान  मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा संगम आईटीबीआई का उद्घाटन किया गया।राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम  में डीएसटी के सचिव प्रो अभय करणदीकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री प्रवीण रॉय, डॉ सी एस यादव आदि उपस्थित रहे।संगम विश्वविद्यालय के सम्मान में कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता सहित फैकल्टी स्टाफ आदि ने बधाई दी।

Admission Enquiry
close slider