(राजकुमार जैन)भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सोमानी ने बताया की प्रद्युम्न आठवें सेमेस्टर में जिंदल सॉ भीलवाड़ा से ट्रेनिंग ले रहा था, ट्रेनिंग के दौरान ही उसके कुशल कार्य को देखते हुवे उसे अबू धाबी जाने का ऑफर जिंदल गल्फ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया है।इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ आर के सोमानी ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में लगातार प्लेसमेंट और एचीवमेंट को देखते हुवे सभी फैकल्टी और प्रद्युम्न तथा उसके माता पिता को बधाई दी।प्रो प्रेजिडेंट मानस रंजन तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने कंप्यूटर साइंस के फैकल्टी को सराहा तथा प्रोफेसर मेहता ने बताया की इसी वर्ष कंप्यूटर साइंस के छात्र नमन व्यास को मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज द्वारा 15 लाख के प्रोजेक्ट मिले है, जिससे कंप्यूटर साइंस के फैकल्टी के कौशल कार्य अनुभव को दर्शाता है, यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट हमेशा छात्रों को अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए तैयार हैं।प्रेसिडेंट प्रोफेसर करुणेश सक्सेना नें प्रद्युम्न के अबू धाबी में प्लेसमेंट के लिए उसके माता-पिता को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!प्रद्युम्न के पिता श्री रघुनन्दन तिवारी एवं माता श्रीमति सुनीता तिवारी ने, संगम यूनिवर्सिटी तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सभी स्टाफ को इस प्लेसमेंट के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।