संगम यूनिवर्सिटी में एक साप्ताहिक संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन - Sangam University

संगम यूनिवर्सिटी में एक साप्ताहिक संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन

संगम यूनिवर्सिटी में एक साप्ताहिक संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन

संगम यूनिवर्सिटी में “सशक्त शोध: प्रभावी अनुसंधान विकास के लिए उपकरण और तकनीक” विषय पर एक सप्ताहीकिय संकाय विकास कार्यक्रम एफडीपी का आयोजन 10 से 15 फरवरी 2025  हाइब्रिड मोड में  किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के AADC सेंटर के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को नवीनतम शोध उपकरणों और तकनीकों से सशक्त करेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के शोध कौशल को बढ़ाने के लिए यह एक उत्कृष्ट मंच है।

मुख्य अतिथि प्रो. राजकुमार चतुर्वेदीने अपने उद्बोधन में शोध के आधुनिक तरीकों पर बल देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने ऐ आई यू सेंटर द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता और महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं को नवीनतम अनुसंधान पद्धतियों, टूल्स और तकनीकों से अवगत कराना है, जिससे वे अपने अनुसंधान को और अधिक प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बना सकें।प्रो. राकेश भंडारी डीन रिसर्च ने एफडीपी के उद्देश्य और आगामी सत्रों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो शोध लेखन, डेटा विश्लेषण, संदर्भ प्रबंधन, अनुसंधान नैतिकता, और शोध प्रकाशन की रणनीतियों पर व्याख्यान देंगे।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर प्रीती मेहता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संगम विश्वविद्यालय की इस पहल को शिक्षाविदों द्वारा सराहा गया और यह शोध क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सीमा काबरा के द्वारा किया गया ।

Admission Enquiry
close slider