संगम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, फैकल्टी और बीएससी, एमएससी के छात्रों का 25 सदस्यीय दल, बेसिक एंड एप्लाइड साइंस और उसके अनुप्रयोगों में विश्लेषणात्मक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों पर 3 दिवसीय कार्यशाला एवं सह व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए डीएनए लैब्स देहरादून उत्तराखंड 19 -25 जून गया । प्रो. प्रीति मेहता (डीन, एप्लाइड साइंस) ने बताया कि प्रतिभागियों ने डॉ. नरोत्तम शर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख) और टीम डीएनए लैब्स, एप्लाइड साइंसेज सेंटर, देहरादून के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यशाला में क्रोमैटोग्राफिक तकनीकों, बायोसेंसर प्रौद्योगिकियों, प्रोग्रामिंग और न्यूक्लिक एसिड के विभिन्न अनुप्रयोगों, प्रवर्धन प्रौद्योगिकियों, जैव रसायन उपकरण और प्रौद्योगिकियों, रीयल टाइम पीसीआर मशीन और इसके व्यावहारिक प्रदर्शन के बारे में सीखा।
संगम विवि के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना एवम कुलसचिव प्रो राजीव मेहता विडियो कांफ्रेंस से शामिल हुए तथा विद्यार्थियों को एकाग्रता पूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने एवम आने वाले समय में इन तकनीकों को अपने शोध कार्यों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यार्थियों ने डीएनए प्रयोगशाला में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।विद्यार्थियों ने देहरादून में स्थापित विज्ञान धाम में थ्रीडी सिनेमा के द्वारा वहा किए जा रहे अनुसंधान को समझा एवम कार्यक्रम के समापन समारोह में डीएनए लैब के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नौरातम शर्मा ने संगम विश्वविधालय के प्रेसिडेंट प्रो. करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता का आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ विद्यार्थियो को देहरादून में स्थापित इतिहासिक एवम भोगौलिक स्थानों का भ्रमण किया।