भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय , पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा का इस वर्ष का एनसीसी की सबसे बड़ी परीक्षा सी सर्टिफिकेट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट डा राजकुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय से कुल 32 एनसीसी कैडेट ने अजमेर में सी की परीक्षा में भाग लिया जिसमे 19 कैडेट ने ए (अल्फा)ग्रेड से तथा 12 कैडेट बी (ब्रावो) ग्रेड से उत्तीर्ण होकर शत प्रतिशत परिणाम दिया है।कैडेट मनोज सेन, मोहित शर्मा, मोहित जाट, हरदेव सिंह ,युवराज सिंह गौर, प्रवीण कुमार जाट, आनंद वैष्णव, ईश्वर जाट, पुष्पेंद्र सिंह, करण सिंह, लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, मयंक जोशी, अभिमन्यु दाधीच, योगेश सिंह, मुकेश जाट, दीपक कुमार शर्मा, आयुष शर्मा ,राधेश्याम बंजारा, अभिजीत सिंह राठौड़, शिवम तंबोली ,कृष्णा कंवर दरोगा, करीना कंवर पालावत, अंशिका राठौर, साक्षी धाकड़, सुहाना, माया जाट, सुनीता जाट, यशवंत खोईवाल ,गौतम जोशी ,राजू लाल जाट,रोहित कुमार बैरवा,अरुण कुमार शर्मा ने सी परीक्षा उत्तीर्ण करी है।ज्ञात रहे की संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट पूर्व में भी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम नेपाल, आरडीसी परेड दिल्ली, थल सेना कैंप,आर्मी अटैचमेंट कैंप, आईएमए देहरादून, ईबीएसबी आदि राष्ट्रीय शिविर में भाग ले कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।कई कैडेट अग्निवीर भर्ती,सिपाही,पुलिस भर्ती आदि में चयन हुए है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी प्रो.मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार राजीव मेहता तथा सभी फैकल्टी ने एनसीसी की उपलब्धियों पर बधाई दी।