भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 09 फरवरी को दशम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता श्री रामपाल सोनी,चेयरमैन,संगम समूह,मुख्य अतिथि श्री भुवन चंद्र पाठक,चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एनपीसीआईएल,परमाणु ऊर्जा विभाग,भारत सरकार तथा दीक्षांत भाषण अतिथि प्रो जीडी शर्मा,अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली रहेंगे।विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की दशवे दीक्षांत समारोह में कुल 29 पीएचडी की डिग्री,01 पोस्ट डॉक्टरेट,25 टॉपर्स को गोल्ड मैडल, यू जी, पीजी डिग्री सहित कुल 560 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व आवास निवास आदि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। डिग्री लेने हेतु कई छात्र-छात्राएं विभिन्न स्थानों से उपस्थित हो रहे हैं।प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया की दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जग भूषण शर्मा ने परीक्षा एवं डिग्री संबंधी संबंधी सभी तैयारियों पर अंतिम मुहर लगाई तथा बताया कि इस बार डिग्री में विभिन्न सिक्योरिटी डिजिटल फीचर उपलब्ध रहेंगे।