संगम विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई एसोसिएशन मीट संपन्न- अहमदाबाद चैप्टर का उद्घाटन हुआ - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई एसोसिएशन मीट संपन्न- अहमदाबाद चैप्टर का उद्घाटन हुआ

संगम विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई एसोसिएशन मीट संपन्न- अहमदाबाद चैप्टर का उद्घाटन हुआ

जब मिले पुराने यार तो बातें हुई हज़ार।पुरानी यादों को दोबारा जीने की तमन्ना से मिले पुराने दोस्त, खूब हुआ याराना। इन सब यादगार पलों को सहेजे संगम विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई एसोसिएशन मीट- अहमदाबाद चैप्टर, होटल हिल्लॉक अहमदाबाद में संपन्न हुई।

एल्युमिनाई एसोसिएशन ऑफ़ संगम यूनिवर्सिटी के सचिव, कार्यक्रम संयोजक एवं डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग & प्लेसमेंट डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री चिराग़ ठक्कर, डायरेक्टर हिंदुस्तान आरएमसी, संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ. करुणेश सक्सेना, कुलसचिव डॉ. राजीव मेहता एवं एल्युमिनाई द्वारा दीप  प्रज्वलित कर के की गई।कार्यक्रम के दौरान कई पूर्व छात्रों ने अपनी यादों को साझा किया तो कई छात्रों ने संगीत एवं नृत्य के साथ कार्यक्रम में आनंद का रंग घोल दिया। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. करुणेश सक्सेना ने मार्वल इंफ़ोकॉम प्राइवेट लिमिटेड एवं हिंदुस्तान आरएमसी के साथ हुए समझोता पर प्रकाश डाला एवं मार्वल इंफ़ोकॉम के डायरेक्टर, श्री नितिन जैन एवं हिंदुस्तान आरएमसी के डायरेक्टर श्री चिराग़ ठक्कर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कुलसचिव डॉ. राजीव मेहता ने एल्युमिनाई एसोसिएशन की महत्त्वता को साझा करते हुए उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं इंडस्ट्री के पप्रतिनिधियों श्री ऋषुराज पटेल, ऋतुराज प्रियानी, करन पराशर, सीए अनुभव शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में टीसीएस, केपीएमजी, अड़ानी, पीरामल, एक्सेंचर, निर्मा यूनिवर्सिटी, कोडलैंड सॉफ़्टवेयर्स एलएलपी, हैवमोर आइसक्रीम आदि में कार्यरत एल्युमिनाई शामिल हुए।

अपनी सुरीली आवाज़ कि साथ पूर्व छात्र ईशान शर्मा ने सभी का मन मोहा।कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के अतुल पराशर द्वारा किया गया और सभी एल्युमिनाई को उनकी उपस्थिति के लिए चिराग़ सुवालका एवं साक्षी पटवारी ने आभार व्यक्त किया।

Admission Enquiry
close slider