भीलवाड़ा ,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार मंत्री डॉ.मंजू बाघमार से भीलवाड़ा स्थित सर्किट हाउस में शैक्षणिक शिष्टाचार मुलाकात की।शिष्टाचार मुलाकात में प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने मंत्री डॉ.मंजू बागमार को राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट में जो घोषणाएं करी है उसकी सफलता की कामना की। तथा उसके सफल क्रियान्वयन के लिए भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री को उनके मंत्रालय विभाग तथा राजस्थान सरकार की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन के लिए सुझाव ,मॉनिटरिंग आदि के लिए विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों तथा स्टाफ के सहयोग का आश्वासन दिया।मुलाकात में प्रो सक्सेना ने मंत्री जी के कार्य की प्रशंसा करी।उन्होंने कहा कि मंत्री मैडम की विधानसभा में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है तथा विपक्षी दल भी आपके काम की तारीफ करते है की मंत्री जी अच्छा बोलती है। ज्ञात हो की मंत्री डॉ मंजू बाघमार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में प्रोफेसर रही है ,तथा विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना के साथ सहकर्मी रहीं हैं । पीआरओ डा राजकुमार जैन भी साथ रहे।