भीलवाड़ा 20 जुलाई 2023 भारत सरकार ने विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में चयन की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पिछले साल से सीयूईटी के तहत प्रवेश की प्रक्रिया चलाई है, जिसके तहत इसी वर्ष संगम विश्वविद्यालय भी प्रक्रिया में शामिल हुआ है।उपलब्ध आँकड़ो के अनुसार परीक्षार्थियों की पहली पसंद संगम विश्वविद्यालय बनी जिसमे लगभग तीन लाख पिचोत्तर हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने संगम विश्वविद्यालय को प्रवेश के लिए विकल्प के रूप में भरा है । संगम विश्वविधालय के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया की विश्वविद्यालय में सीमित सीट्स में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है।संगम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए सोमवार से सीयूईटी-2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काउंसलिंग का यह पहला राउंड है। जिसमें विद्यार्थी संगम विश्वविद्यालय की वेबसाइट
पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सभी सी यू ई टी एस्पिरेंट्स को बधाई दी तथा सी यू ई टी प्रवेश इच्छुक विद्यार्थियों के लिए संगम विश्वविधालय में प्रवेश केलिए 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है।संगम विश्वविद्यालय आईआईआरएफ रैंकिंग में राजस्थान में चौथा तथा भारत में 39वाँ स्थान मिला है ।विश्वविद्यालय मार्केटिंग हेड डा अमित जैन ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय में में इंजीनियरिंग ,कंप्यूटर साइंस, फॉर्मेसी एग्रीकल्चर ,मैनजमेंट,विज्ञान,विधि , लाइब्रेरी साइंस,बेसिक अप्लाइड साइंस,आर्ट्स एंड ह्युमेनिट्स,वोकेशनल स्टडी,शोध ,कृषि,आदि कार्यक्रम संचालित हो रहे है तथा प्रवेश चालू है ।