भीलवाड़ा 20 जून 2023, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में पीएचडी शोध के नवीन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गई है । यूजीसी नियम के अनुरूप रेट(रिसर्च एलिब्जलिटी टेस्ट )की परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित होगी । इस हेतु यूजीसी के नवीनतम नियम 2023 के अनुरूप शोध प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा, नेट और स्लेट योग्यताधारी विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।एडमिशन हेड डॉ.अमित जैन ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संगम विश्वविद्यालय शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर परीक्षा आयोजित कर रही है जिसमें शोध में रुचि रखने वाले की विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होकर शोध हेतु विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे । संगम विश्विद्यालय कुलपति प्रो.करुणेश सक्सेना ने बताया कि हमारा शोध विभाग नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है ,जिस कृती की परिणति है कि सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय में 32-पेटेंट एवं 300 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। विभिन्न संकायों ने गत वर्ष मे 4 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का भी सफ़ल आयोजन किया है और लगभग 39 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। शोधअधिकारी प्रो.राकेश भंडारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीएचडी हेतु न्यूनतम योग्यता अधिस्नातक है , अधिस्नातक स्तर पर विद्यार्थी के 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है । आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार 5% अंकों की छूट रखी गई है । यूजीसी के नवीनतम नियम 2023 के अनुसार अब स्नातक स्तर पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम 75%प्रतिशत अंक के साथ पूर्ण करने के पश्चात भी पीएचडी में प्रवेश हेतु योग्य होंगे ।कुल सचिव प्रो.राजीव मेहता ने बताया कि विभिन्न संकाय जैसे प्रबंधन एवं वाणिज्य ,विज्ञान ,कला और मानविकी, विधि, कृषि, फ़ार्मेसी आदि संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है । विषयवार संभावित सीटों की संख्या की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।