National Constitution Day or Savidhan Divas to commemorate the 75th anniversary of the adoption of the constitution of India. We understand that the function will be addressed by the Distt. & Session Judge Bhilwara Shri Ajay Sharma, ADJ Sh. Vishal Bhargava, CJM Sh. Naginder Singh , University Vice Chancellor Prof. Dr. Kurnesh Sexsena, Pro VC Dr. Mans Rajan, Registrar Dr. Rajeev Mehta and Prof. (Dr.) Virender K. Sharma, Dean, School of Legal Studies, Dy. Dean Dr. Om Prakesh , faculty members &other deptt. dignitaries and students of the Law department are present. In this function Law students also participated in Poster making & Debate competitions and secured the Ist , 2nd & 3rd positions and prize awarded by the Chief guest of the day.
26 नवंबर 2024 को संगम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विधि दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विधि दिवस भारतीय
संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री अजय शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) श्री विशाल
भारगवा और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्री नागेंद्र सिंह सहित विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
जिला न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने संविधान के महत्व पर जोर देते हुए इसकी तुलना पतंग से की जो हमें
ऊंचाइयों तक ले जाती है। एडीजे श्री विशाल भारद्वाज ने भारतीय संविधान के इतिहास और कानूनी
अधिनियम बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की, जबकि सीजेएम श्री नागेंद्र सिंह ने भी संविधान के
इतिहास के बारे में बताया।
कार्यक्रम कुलपति प्रो. (डॉ.) करुणेश सक्सेना; प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार
प्रो. (डॉ.) राजीव मेहता और डीन विधि विभाग प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक
आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओमप्रकाश सोमकुंवर, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, डॉ. गोवर्धन लाल पांडे,
गौरव सक्सेना, शशांक शेखर सिंह, आदित्य दाधीच और वर्तिका मिश्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन
डॉ. विष्णुप्रिया दाधीच ने किया, जबकि एंकरिंग कशिश मरवाहा ने की।
स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित इस वर्ष के कार्यक्रम में पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण
प्रतियोगिता शामिल थी। भाषण प्रतियोगिता में अभिनव जैन ने और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में संजना
कौशिक ने शीर्ष स्थान हासिल किया।