भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
।मुख्य अतिथि उपकुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने एनसीसी दल निरीक्षण करके झंडारोहण किया ।एनसीसी कैडेट के द्वारा मार्च पास्ट परेड का आयोजन किया गया। उद्बोधन भाषण में उपकुलपति प्रोफेसर पाणिग्रही ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन ,राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले कैडेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए गए। समस्त फैकल्टी,स्टाफ,छात्र, एनसीसी , एनएसएस विद्यार्थी मोजूद थे।