संगम विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय अनुसंधान पद्धति कार्यशाला का सफल समापन - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय अनुसंधान पद्धति कार्यशाला का सफल समापन

संगम विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय अनुसंधान पद्धति कार्यशाला का सफल समापन

भीलवाड़ा,संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के प्रबंधन अध्ययन संकाय द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अनुसंधान पद्धति कार्यशाला का आज सफल समापन हुआ। यह कार्यशाला भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित थी, जिसमें देशभर से 30 शोधार्थियों ने भाग लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर उमेश होलानी (पूर्व कुलपति एवं अधिष्ठाता, वाणिज्य विभाग, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर) थे। उन्होंने शोधकर्ताओं को बहु-विषयक अनुसंधान को अपनाने की सलाह दी और कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्रकृति संरक्षण और मानवता जैसे उभरते हुए मुद्दों पर शोध किया जाना चाहिए।संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया वहीं, उपकुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि यह कार्यशाला शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुई और भविष्य के लिए एक मंच प्रदान करेगी।कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने कहा कि ICSSR-प्रायोजित अनुसंधान पद्धति कार्यशाला शोधार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर रही, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता एवं कार्यशाला के सह-संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में शोध के विभिन्न आयामों पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा प्रतिभागियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान की गई।कार्यशाला की निदेशक डॉ. तनुजा सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। समापन सत्र में सभी समन्वयकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह का संचालन डॉ. नेहा सभरवाल एवं डॉ. नेहा अजमेरा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरभि बिरला ने दिया।

(पीआरओ राजकुमार जैन)
Admission Enquiry
close slider