संगम विश्वविधालय और राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन - Sangam University

संगम विश्वविधालय और राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (एनआईएसडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का दिनांक 29 मार्च 2023 को आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना व रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता के नेतृत्व में कार्यक्रम की संरचना बनाई गई I

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शिव प्रकाश ने छात्रों को एक आदर्श और संकल्पवान युवा बनने का रास्ता बताया तथा मंत्रालय के नशा मुक्त अभियान को सराहा। इस एक दिवसीय कार्यशाला के संयोजक , डॉ मनोज कुमावत,डिप्टी डायरेक्टर, कौशल और उद्यमिता केंद्रकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य श्री शिव प्रकाश ने छात्रों को एक आदर्श और संकल्पवान युवा बनने का रास्ता बताया तथा मंत्रालय के नशा मुक्त अभियान को सराहा। इस एक दिवसीय कार्यशाला के संयोजक डॉ मनोज कुमावत, कौशल और उद्यमिता केंद्र, संगम विश्वविद्यालय ने आज की पीढ़ी के सामने आने वाली चुनौतियों और छात्रों द्वारा अपने कौशल द्वारा सही मार्ग पर चलने पर सत्र लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विशाल खंडेलवाल, डायरेक्टर आरम्भ संस्थान ने छात्रों को मादक द्रव्यों की लत, उससे होने वाले दुष्प्रभाव, बचने के तरीके तथा अपने साथियों और समाज को बचने के लिए सजग किया । इस कार्यशाला में डॉ रजनीश शर्मा, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय,संगम विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होने की बात कही। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ रेखा स्वर्णकार द्वारा किया । इस कार्यशाला के माध्यम से संगम विश्वविद्यालय ने 100 से अधिक छात्रों को नशीले द्रव्य सेवन और इससे बचने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के श्री शशांक शेखर, पालिटेक्निक कालेज के प्राध्यापक श्री ऋषि भट्ट, श्री रविकान्त व्यास आदि का सहयोग रहा |

Admission Enquiry
close slider