भीलवाड़ा 10 जनवरी 2022 स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के कला व मानविकी संकाय के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी विभाग के अंतर्गत राजभाषा हिंदी के सम्मान में विश्व हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ओज के राष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा ने उद्बोधन दिया ।
कला में मानविकी संकाय के डिप्टी डीन डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि हिंदी विभाग के डॉ.अवधेश कुमार जौहरी तथा अन्य संकाय सदस्यों ने मिलकर विश्व हिंदी दिवस का सफल आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओज के यशस्वी कवि योगेंद्र शर्मा ने की, मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना थे , विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता थे । विशिष्ट अतिथि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर विभोर पालीवाल थे। कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने हिंदी की दशा और दिशा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हरिवंश राय बच्चन का संस्मरण सुनाया, भूगोल विभाग के अभिषेक श्रीवास्तव ने हिंदी की वैश्विक स्थिति पर अपनी बात रखी ।योगेंद्र शर्मा ने ओजपूर्ण कविता पढ़कर हिंदी की विश्व में फैल रही प्रतिष्ठा के बारे में कविता के माध्यम से अभिव्यक्त किया । इस कार्यक्रम में डॉ. जोरावर सिंह राणावत ,डॉ. हितकरण सिंह राणावत, डॉ.अनिल शर्मा डॉ.दीपेश विशनावत, डॉ. चिन्मय कुलश्रेष्ठ, पूनम चौहान, शालू अग्रवाल विभिन्न संख्याओं के संकाय सदस्य उपस्थित थे इस कार्यक्रम का शानदार संचालन हिंदी विभाग के डॉ. अवधेशकुमार जौहरी ने किया ।