संगम विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय ने आज ज़ेल एजुकेशन के साथ एसोसिएशन ऑफ चार्टेड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स पर एक महत्वपूर्ण अकादमिक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता उन छात्रों के लिए है जो लेखांकन और वित्तीय क्षेत्रों में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि यह साझेदारी संगम विश्वविद्यालय के शैक्षिक मानकों को और अधिक मजबूत करेगी और प्रबंध के छात्रों को बेहतर करियर के अवसर प्रदान करेगी। ज़ेल एजुकेशन के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक अनंत बेंगानी ने बताया कि बीबीए और बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए यह समझौता अत्यंत लाभकारी साबित होगा, और वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर एसीसीए की अत्यधिक मांग है।उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रहि ने कहा कि यह एमओयू छात्रों को विशेष रूप से उद्यमशीलता के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे सफल वित्तीय विशेषज्ञ बन सकेंगे।रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई नवाचारों को इस तरह के एमओयू के माध्यम से उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच साझेदारी कर रहा है।विभाग के उप अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा ने जानकारी साझा की कि राजस्थान में संगम विश्वविद्यालय की यह पहल अग्रणी है, जिससे वैश्विक स्तर पर एसीसीए बनने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा। इस अवसर पर संकाय के सभी संकाय सदस्य उपस्थिति थे।