साइक्लोथॉन ’ टीम ने भ्रमण किया संगम इंडस्ट्री प्लांट,  कन्याकुमारी से दिल्ली का भीलवाड़ा प्रवेश में देखा कपड़ा निर्माण - Sangam University

साइक्लोथॉन ’ टीम ने भ्रमण किया संगम इंडस्ट्री प्लांट,  कन्याकुमारी से दिल्ली का भीलवाड़ा प्रवेश में देखा कपड़ा निर्माण

साइक्लोथॉन ’ टीम ने भ्रमण किया संगम इंडस्ट्री प्लांट,  कन्याकुमारी से दिल्ली का भीलवाड़ा प्रवेश में देखा कपड़ा निर्माण

भीलवाड़ा,महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ देश के 75वे अमृत महोत्सव के तहत कन्याकुमारी से शुरू हुए साइक्लोथॉन ‘महिला शक्ति का अभेद्य सफर’ का भीलवाड़ा प्रवेश के दौरान सभी साइकिल सदस्य दल ने संगम इंडस्ट्री के वीविंग एवं संगम प्रोसेस हाउस का भ्रमण किया। संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की  कन्याकुमारी से दिल्ली तक  साइक्लोथॉन 8 दिसंबर से शुरू हो गया है इसमे  20 सदस्य एक टीम  भाग ले रही है। साइकिल से 3 हजार 232 किलोमीटर की दूरी तय कर इस साइक्लोथॉन का समापन 21 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा | इस बीच  भीलवाड़ा में प्रवेश पर साइक्लोथॉन टीम के लीडर ब्रिगेडियर  एनएस चारग सहित सभी सदस्यों का संगम इंडिया लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डा एसएन मोदानी ने सभी का वस्त्रनगरी में स्वागत किया। साइक्लोथॉन सदस्य ने टेक्सटाइल पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी देखी।संगम वीविंग एवं प्रोसेस इंडस्ट्री से एनसीसी कैडेट ने कपड़े निर्माण की सारी कार्यवाही देखी। साइक्लोथॉन सदस्य 21 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे ,28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा दिखा के स्वागत किया जाएगा। डा एस एन मोदानी द्वारा सभी कैडेट को वस्त्र निर्माण की प्रक्रिया को समझाया एवं भीलवाड़ा टेक्सटाइल निर्माण से रूबरू कराया।

Admission Enquiry
close slider