।।स्वच्छता को जीवन में संस्कार के रूप में ग्रहण करे–प्रो करुणेश सक्सेना, कुलपति।।
भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। एनएसएस क्षेत्रीय निर्देशालय जयपुर के तहत स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संदेश एनएसएस इकाई द्वारा दिया गया। शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई और स्वच्छता को हमारे जीवन में एक संस्कार के रूप में अपनाना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरुआत अपने अपने कार्यस्थल से करनी चाहिए। प्रो वीसी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि हमें प्रण लेना होगा कि हमें गंदगी फैलाने से बचना होगा और गंदगी को फैलने से बचाव के लिए विभित्र स्थानों पर डस्टबिन रखना होगा। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने स्वच्छता तथा सफाई पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता रहेगी तो हम स्वस्थ रहेंगे।हमें स्वच्छता और सफाई को एक जन आंदोलन के रूप में लेना होगा।कार्यक्रम संयोजक डा राजकुमार जैन ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डा श्वेता बोहरा ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर तक एनएसएस स्वयंसेवक विभिन्न दलों में सफाई अभियान में भाग लेंगे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं निस्तारण करेंगे।इस अवसर पर एनएसएस पीओ श्याम सिंह लखावत,एनएसएस स्वयंसेवक,फैकल्टी स्टाफ उपस्थित थे।