संगम विश्वविधालय के प्रबंध विभाग में हाईफ्लायर प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक नई पहल बताया और विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में प्रबंध विभाग अधिष्ठाता प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रबंध के विद्यार्थियों में कौशल ज्ञान अति आवश्यक है। अनटेक के उपाध्यक्ष अनंत नेपोलिया ने कार्यक्रम की रुप रेखा के बारे मे अवगत कराया और कहा कि इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को अन्तरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म के माध्यम से संक्षिप्त प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कॉर्पोरेट प्रशिक्षक रश्मि जूही ने भावात्मक बुद्धि के ऊपर प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन और कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने विभाग को इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ मुकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रबंध विभाग के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।