भीलवाड़ा 11 सितम्बर 2023 राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चल रहे राजस्थान मिशन 2030 के तहत संगम विश्वविधालय,भीलवाड़ा में निबंध,भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका समापन विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके किया गया !कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो.करुणेश सक्सेना ने कहा कि भाषण के माध्यम से हाव-भाव व ज्ञान की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की जा सकती है तथा प्रश्नोत्तरी के जरिये विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल का पता चलता है तथा निबंध लेखन से लेखन की क्षमता का विकास होता है !प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रारम्भ में प्रोफ़ेसर विनेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को चार वर्गों में बांटकर प्रतियोगिया कराई। जिसमें कुल 44 विद्यार्थियों सहित प्रत्येक वर्ग में 11-11 विद्यार्थियों को रखा गया । विश्विद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफ.राजीव मेहता ने कहा कि प्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। राजस्थान मिशन 2030 तभी सार्थक होगा जब राज्य का युवा वर्ग निष्पक्ष रूप से विचार प्रस्तुत कर अपने सुझाव सरकार को भेजें । प्रोफेसर केके शर्मा ने बताया की प्रदेश को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य कैसे बनाया जा सके इसके लिए सभी छात्र छात्राओं,फैकल्टी,स्टाफ ने अपने अपने सुझाव को सरकार तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंचाए ।राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम भावेश जेसवानी , द्वितीय पंकज कुमार सेन ,आयुष सोडानी , भाषण प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने ‘राजस्थान की उच्च शिक्षा कैसी होनी चाहिए’ भाषण के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में छात्र अभिनव सिंह बी ए एल एल बी प्रथम ,स्वीटी कुमारी बीटेक ,द्वितीय अशी डिप्लोमा से तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता हिंदी में नम्रता बलाई ,अंग्रेजी में आयुषी जैन प्रथम रही ,द्वितीय दिव्यांश मिश्रा हिंदी,प्रेरणा अंग्रेजी में रहे ,तृतीय नवनीत शर्मा हिंदी में अक्षिता कँवर अंग्रेजी रहे । संगम विश्विद्यालय राजस्थान मिशन 2030 का सम्पूर्ण आयोजन और सञ्चालन साहित्यिक कमेटी में डॉ.अवधेश कुमार जौहरी ,डॉ.कीर्ति सिंह,नेहा सभरवाल,पल्लवी कृष्ण पुरोहित ने सफलता पूर्वक किया ।