भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में विभिन्न क्लब एवं सोसाइटी के छात्र छात्रों को सचिव एवं सह सचिव हेतु इन्वेस्टीचर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।संगम विश्वविद्यालय स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों हेतु विभिन्न सोसाइटी एवं क्लब जैसे कल्चरल सोसायटी के अंतर्गत डांस,ड्रामा,म्यूजिक क्लब,टेक्निकल सोसाइटी, प्रोफेशनल सोसाइटी के अंतर्गत एंटरप्रेनरशिप,फोटोग्राफी,ट्रेनिंग प्लेसमेंट क्लब, लिटरेरी सोसाइटी के अंतर्गत पब्लिकेशन ,डिबेट क्विज क्लब,सोशल एंड ग्रीन सोसाइटी,फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी बनाए गए है।नियुक्त छात्र-छात्राओं का विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण करके लगभग 50 सचिव, सह सचिव नियुक्त किए गए हैं ।इन्वेस्टीचर सेरेमनी की शुरुआत में प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने क्लब के बारे में एवं उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।प्रोफेसर राजीव मेहता ने बाहर से पधारे मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्लब को भविष्य की शुभकामनाएं दी। लेफ्टिनेंट डॉ.राजकुमार जैन ने सभी नियुक्त हुए छात्र सचिव,सहसचिव को जिम्मेदारी की शपथ दिलाई तथा मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को बैज पहना स्टूडेंट ऑफिशल्स की नियुक्ति दी गई। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय में छात्र छात्रों द्वारा क्लब का संचालन करने एवं प्रत्येक सेमेस्टर में बेस्ट क्लब का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। प्रो– प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर मानस रंजन ने विभिन्न क्लब के द्वारा गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की सफलता की बधाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी भ्रष्टाचार निरोध ब्रजराज सिंह चारण तथा विशिष्ट अतिथि मुकेश जरोटिया ,जेलर जिला कारागृह द्वारा सभी को बैज दिया गया तथा मोटिवेशनल एवं नेतृत्व क्षमता उद्बोधन द्वारा प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगम यूनिवर्सिटी क्लब सोसाइटी की मेंबर सेक्रेटरी डॉ.श्वेता बोहरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी क्लब फैकल्टी एडवाइजर द्वारा देखे जाएंगे।