जिला कारागृह में कला कौशल कार्यक्रम का आयोजन - Sangam University

जिला कारागृह में कला कौशल कार्यक्रम का आयोजन

जिला कारागृह में कला कौशल कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा के जिला कारागृह में कला कौशल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।विश्वविद्यालय के स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि कला कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत जेल बंदियों के समक्ष ड्रामा क्लब के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, संगीत क्लब के द्वारा गाने एवं फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट क्लब के द्वारा जेल की दीवारों को रंगारंग पेंट किया गया। कार्यक्रम में संगम विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन ने मोटिवेशनल विचार , डा मनोज कुमावत के द्वारा कौशल एवं उद्यमिता पर विचार रखे गए ।इस अवसर पर जेल अधीक्षक भेरू सिंह राठौड़ ,जेलर मुकेश जैरोटिया ,डिप्टी जेलर हीरालाल स्वीटी स्टेला ,अदिति नरेडिया तथा जेल परिवार के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन तथा जेलर मुकेश झरोटिया ने किया ।अंत में वोट आफ थैंक्स डॉ श्वेता बोहरा ने दिया।कार्यक्रम में छात्र सूरज,खुशी सिसोदिया,नमिश,वंशिता आदि का सहयोग रहा।

Admission Enquiry
close slider