कला संवाद 2023 का आयोजन ,विभिन्न स्कूलों के लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग - Sangam University

कला संवाद 2023 का आयोजन ,विभिन्न स्कूलों के लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

कला संवाद 2023 का आयोजन ,विभिन्न स्कूलों के लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स तथा लिटरेरी सोसाइटी द्वारा कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अमृत मंथन तथा कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय के स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रो विनेश अग्रवाल की ने बताया कि कला संवाद में अमृत मंथन के अंतर्गत सदन की सम्मति में सोशल मीडिया आज की पीढ़ी के लिए एक उपयोगी अस्त्र है, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा ऑन स्पॉट विभिन्न विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कलाकृति कार्यक्रम में हैंडमेड, स्केच,ज्वैलरी प्रदर्शनी , बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,फेस पेंटिंग, ब्रशलेस पेंटिंग,लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न 16 स्कूलों के लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्टूडेंट सोसाइटी की मेंबर सचिव डा श्वेता बोहरा ने कला मंथन की रूपरेखा को बताया।प्रो विनेश अग्रवाल ने बाहर से आई सभी प्रतिभागी टीम का परिचय कराया तथा सभी को जीतने की बधाई दी।कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन ने सभी आगंतुक प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय के सभी डीन तथा कोर्स से अवगत कराया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय द्वारा इस अनूठी पहल तथा विभिन्न स्कूल के एक साथ संगम करने केलिए बधाई दी।विश्वविद्यालय में संचालित महिलाओं के उत्थान के लिए गठित तेजस्विनी सेल की रूप रेखा प्रो प्रीति मेहता द्वारा बताई गई।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने ऑनलाइन सभी को बधाई दी।कला संवाद प्रतियोगिता के परिणाम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।प्रथम स्थान में परिणाम के रूप में कलाकृति में पेंटिंग में प्रथम संपत प्रजापत राजेंद्र मार्ग स्कूल, हैंडमेड क्रिएटिव में हर्षिता,मनस्वी जैन सोफिया स्कूल,हैंडमैड ज्वेलरी में मीनाक्षी शर्मा कुम्भा विद्यानिकेतन स्कूल,लोगो डिजाइन में प्रियांशु सारस्वत सेंट एंसलम स्कूल, ब्रशलेस पेंटिंग में ज्योति यादव मयूर स्कूल,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में ताशु,मालविका शेखावत,नव्या नुवाल सोफिया स्कूल,फेस पेंटिंग में तानिया कालरा सोफिया स्कूल, वाद विवाद अंग्रेजी में निहारिका सिंह सोफिया स्कूल,वाद विवाद हिंदी में पूर्वी हरीचा सोफिया स्कूल,निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में मणिकर्णिका सिंह संगम स्कूल, निबंध हिंदी में सांवरमल जाट महेश दीक्षा सदन प्रथम रहे।सभी कलाकृति के विजेताओं को प्रथम स्थान पर 2100 रुपए तथा द्वितीय स्थान पर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार ,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी गई ,अमृत मंथन कार्यक्रम के सभी विजेताओं में प्रथम को 5000 ,द्वितीय को 3000 ,तथा तृतीय स्थान को 2000 रुपए नकद,सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के मार्केटिंग हेड अमित जैन ने सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के कोर्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।तेजस्विनी सेल द्वारा महिलाओं के कला कौशल विकास के लिए विभिन्न महिलाओं ने स्टॉल लगाई।प्रतियोगिता के सफल आयोजन के निर्णायक सदास्यो में रिक्कू मानस,रीना डाड,सीमा सांखला,योगेश दाधीच,कैलाश पालिया,चंद्रेश टेलर थे।कार्यक्रम के सफल संयोजन में डा श्वेता बोहरा,नेहा शब्बरवाल, करुणा लड्ढा, डॉ कीर्ति, डा अवधेश,पूनम चौहान,पल्लवी पुरोहित, डा रेखा,शालू अग्रवाल,अदिति नरेडिया,पवन अत्रे आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में सभी स्कूल से पधारे फैकल्टी कॉर्डिनेटर तथा सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट दिया गया।सोफिया स्कूल भीलवाड़ा को विजेता रनिंग ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम के अंत में नेहा शब्बरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Admission Enquiry
close slider