उद्घाटन भाषण के साथ एनसीसी राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी हल्दीघाटी का 12 दिवसीय शिविर शुरू - Sangam University

उद्घाटन भाषण के साथ एनसीसी राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी हल्दीघाटी का 12 दिवसीय शिविर शुरू

उद्घाटन भाषण के साथ एनसीसी राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी हल्दीघाटी का 12 दिवसीय शिविर शुरू

पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा,उदयपुर ग्रुप–राजस्थान डायरेक्टरेट के तत्वाधान में 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत—1, हल्दीघाटी शिविर का उद्घाटन शिविर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा के ओपनिंग एड्रेस से हुआ।उद्घाटन भाषण में लेफ्टीनेंट कर्नल शर्मा ने 12 दिवसीय शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने हल्दीघाटी तथा महाराणा प्रताप की महत्ता को बताया।शिविर के माध्यम से कैडेटों को शिक्षित करना और महाराणा प्रताप के जीवन, इतिहास और सैन्य अभियान के बारे में कैडेट की जागरूकता बढ़ाना है।शिविर में राजस्थान के चारो डायरेक्टरेट उदयपुर,जयपुर,जोधपुर, कोटा सहित तमिलनाडु, पांडिचेरी, अंडमान निकोबार डायरेक्टरेट के लगभग 600 एनसीसी कैडेट इसमें भाग ले रहे है।शिविर के दौरान कैडेट हल्दीघाटी,कुंभलगढ़,विश्वास स्वरूपम नाथद्वारा,सिटी पैलेस,प्रताप गौरव सेंटर आदि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा महाराणा प्रताप की जीवनी को समझेंगे।संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी  अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की संगम के लखन सिंह तथा सोनू सुधार का  राष्ट्रीय शिविर में चयन हुआ है।

Admission Enquiry
close slider