भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन भीलवाड़ा तथा संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में सभी युवा छात्र छात्राओं को तथा पहली बार वोट डालने जा रहे विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया।भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आईएएस निवृत्ति सोमनाथ द्वारा लगभग 450 से अधिक युवाओं ,छात्र-छात्राओं ,फैकेल्टी ,स्टाफ को मतदान करने की तथा दूसरों को मतदान कराने की शपथ दिलाई ।साथ ही युवाओं को मतदान का महत्व बताया । आईएएस निवृति सोमनाथ ने बताया की किस तरह देश के निर्माण में हमारा कीमती वोट भागीदारी निभाता है तथा देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है।संगम विश्वविद्यालय स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा राजकुमार जैन ने बताया की इस अवसर पर एनसीसी भीलवाड़ा के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा,संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना, प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता तथा एनसीसी कैडेट , एनएसएस वॉलिंटियर आदि उपस्थित थे।