भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने अपना बोलबाला फायरिंग में दिखाया ।संगम विश्वविद्यालय एनसीसी ऑफिसर लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि जयपुर में 27 मई से आयोजित होने वाली राजस्थान एनसीसी के चयन में विभिन्न एनसीसी ग्रुप उदयपुर ,जयपुर ,जोधपुर ,कोटा में उदयपुर के ग्रुप के लिए कुल 20 एनसीसी कैडेट का विभिन्न फायरिंग के पहलुओं पर परीक्षण के बाद पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंदर शर्मा के नेतृत्व में कुल 9 में से 6 संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट का चयन किया गया जिसमें से संगम विश्वविद्यालय की निकिता किसनावत ,मनस्वी कीशनावत ,नंदिनी चौहान ,कीर्ति राठौर, यज्ञ पाल सिंह ,दुर्गा रेगर का चयन हुआ है। चयन के लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, प्रो–वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने सभी कैडेट को बधाई दी तथा मनोबल बढ़ाया।ज्ञात रहे की पूर्व में भी संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर फायरिंग में प्रदर्शन कर चुके है।